
दिल्ली पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स सेल (उत्तर जिला) ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अवैध शराब की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन तस्करों से 112 कार्टन (5,600 क्वार्टर बोतलें) अवैध शराब बरामद की है, जो हरियाणा में बिक्री के लिए थी। यह शराब एक महिंद्रा पिकअप वैन में लदी हुई थी, जिसे भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।
उत्तर जिला पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की महिंद्रा पिकअप वैन, जिसमें भारी मात्रा में अवैध शराब है, बुराड़ी से कश्मीरी गेट की ओर जाने वाली है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने सिविल लाइंस स्थित सीएनजी पंप के पास जाल बिछाया। शाम करीब 4:35 बजे संदिग्ध वैन को आते देखा गया और उसे रोककर जांच की गई। वैन में ड्राइवर के तौर पर 40 वर्षीय नासिर खान और उसके सहयोगी 22 वर्षीय नितिन को पकड़ा गया। तलाशी लेने पर वाहन में 40 कार्टन “रेस-7 मेट्रो” और 72 कार्टन “नाइट ब्लू मेट्रो” ब्रांड की शराब बरामद हुई, जो केवल हरियाणा में बिक्री के लिए थी।
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्हें यह अवैध शराब सोनीपत, हरियाणा से दिल्ली लाने के लिए 4,000 रुपये प्रति ट्रिप दिए जाते थे। मुख्य सरगना प्रदीप नाम का व्यक्ति है, जो हरियाणा का रहने वाला है और उन्हें शराब पहुंचाने का काम सौंपता था। इस खेप को दिल्ली के नारायणा इलाके में किसी अज्ञात व्यक्ति को डिलीवर करना था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने दोनों को धर दबोचा।
फिलहाल पुलिस मुख्य सप्लायर प्रदीप और इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है। मामले की जांच जारी है और पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इस अवैध तस्करी गिरोह के अन्य सदस्य भी गिरफ्त में होंगे।