दिल्ली, 13 नवंबर 2024: दिल्ली के आईएसबीटी आनंद विहार इलाके में अपराध रोकने के लिए पेट्रोलिंग कर रहे हेड कांस्टेबल तक़दीर कुमार और अंशुल त्यागी ने संदिग्ध हालत में घूम रहे एक युवक को पकड़ा। 11 नवंबर को काउंटर नंबर 17-18 के पास पुलिस को देखते ही युवक भागने लगा, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे गेट के पास ही रोक लिया। पूछताछ के दौरान उसके पास से बटन से संचालित एक धारदार चाकू बरामद हुआ। युवक की पहचान 29 वर्षीय अनुज शर्मा के रूप में हुई, जो गाज़ियाबाद के खोड़ा कॉलोनी का निवासी है और पहले से दो आपराधिक मामलों में संलिप्त है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
WSCC और MS टॉक्स ने आयोजित किया ग्लोबल सिख लेखक और बिजनेस अवार्ड्स 2024
नई दिल्ली।वर्ल्ड सिख चैंबर ऑफ कॉमर्स (WSCC) ने MS टॉक्स के सहयोग से दिल्ली के प्रतिष्ठित बेल-ला मोंडे होटल में ग्लोबल सिख लेखक और बिजनेस अवार्ड्स 2024 (GSABA) के दूसरे…