
दिल्ली पुलिस की नॉर्थ-वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की एंटी-बर्गलरी और मोबाइल ट्रेसिंग सेल ने मोबाइल चोरी और अवैध रिसेलिंग रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए जावेद अली नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी की दुकान से कुल 281 चोरी के स्मार्टफोन बरामद किए हैं।
आरोपी जावेद, जहांगीरपुरी का रहने वाला है, जो स्नैचरों और छोटे चोरों से मोबाइल खरीदकर उनके हार्डवेयर में बदलाव करता था, ताकि पहचान छुपाई जा सके। इसके बाद वह इन्हें ऊंचे दामों पर बेचता था।
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कुशल सिनेमा के पास छापा मारा, जहां से जावेद को रंगेहाथ पकड़ा गया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह कई अन्य स्थानीय दुकानदारों को भी चोरी के मोबाइल सप्लाई करता था।
फिलहाल पुलिस ने उसे BNSS की धारा 35(1)(E)/106 के तहत गिरफ्तार कर लिया है और रैकेट से जुड़े बाकी लोगों की तलाश जारी है।