
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं और इस बार अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित सीटों पर दिलचस्प मुकाबले देखने को मिले। कई सीटों पर कांटे की टक्कर हुई, जबकि कुछ उम्मीदवारों ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की।
बवाना से रविंदर इंद्रजीत सिंह ने जीत दर्ज की, जबकि मंगोलपुरी में राज कुमार चौहान ने अपनी दावेदारी साबित की। मादीपुर से कैलाश गंगवाल और त्रिलोकपुरी से रवि कांत विजयी रहे। सुल्तानपुरी मजरा में मुकेश कुमार अहलावत को जनता ने अपना प्रतिनिधि चुना, वहीं करोल बाग सीट पर विशेष रावी ने जीत हासिल की। पटेल नगर से प्रवेश रत्न ने बाजी मारी, जबकि देवली से प्रेम चौहान को जनता ने समर्थन दिया। अंबेडकर नगर में डॉ. अजय दत्त विजयी हुए, तो कोंडली से कुलदीप कुमार ने अपनी जीत दर्ज कराई। सीमापुरी में वीर सिंह धिंगान ने जनता का भरोसा जीता, और गोकलपुरी से सुरेंद्र कुमार ने जीत हासिल की।
इस बार के चुनाव में कई सीटों पर कड़ा मुकाबला देखने को मिला, जहां दिग्गज नेताओं के सामने नए उम्मीदवारों ने जबरदस्त टक्कर दी। दिल्ली की राजनीति में SC समुदाय की महत्वपूर्ण भूमिका रही है, और इस बार के नतीजे भविष्य के राजनीतिक समीकरणों को बदल सकते हैं।