
नई दिल्ली। दक्षिण-पश्चिम जिले के आरके पुरम थाने की पुलिस टीम ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान दीपक (24) और विक्रम (23) के रूप में हुई है, जो दोनों वसंत विहार स्थित कुसुमपुर पहाड़ी के रहने वाले हैं। आरोपियों के पास से चोरी की दो बाइक, एक इलेक्ट्रिक मोटर और अन्य सामान बरामद हुआ है।
दरअसल, 7 मई को शिकायतकर्ता गौरव कुमार ने पुलिस को बताया था कि उनकी दुकान ‘दास जूस कॉर्नर’ से एक इलेक्ट्रिक मोटर चोरी हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और SHO रविंद्र कुमार त्यागी के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई। टीम ने इलाके के CCTV फुटेज खंगाले और मुखबिरों की मदद से इन दोनों आरोपियों तक पहुंच बनाई।
पुलिस ने जाल बिछाकर दोनों को चोरी की बाइक समेत धर दबोचा। पूछताछ में दोनों ने इलेक्ट्रिक मोटर की चोरी कबूल की, जिसे बाद में बरामद कर लिया गया। इसके अलावा एक और बाइक भी बरामद की गई, जो मालाई मंदिर कैंप क्षेत्र से चोरी की गई थी। आरोपी दीपक ने एक स्नैचिंग की वारदात में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
दोनों आरोपियों पर पहले से ही छह आपराधिक मामले दर्ज हैं और इस गिरफ्तारी से कुल चार मामलों का खुलासा हुआ है। फिलहाल दोनों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है।