
दिल्ली पुलिस की नार्कोटिक्स स्क्वॉड ने ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जहांगीरपुरी इलाके से करीब 28 किलो गांजा बरामद किया है। पुलिस ने दो आरोपियों शिवनाथ साहनी (25) और पंकज कुमार (48) को गिरफ्तार किया है, जो दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय रूप से नशे का जाल फैला रहे थे।
पुलिस को लंबे समय से इन तस्करों की गतिविधियों पर शक था। टेक्निकल सर्विलांस और गुप्त सूचना के आधार पर 11 मई को विशेष योजना के तहत रेड की गई, जिसमें दोनों को भारी मात्रा में गांजा के साथ पकड़ा गया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों आरोपी हाल ही में इस धंधे में उतरे थे और छोटे पेडलरों को डिमांड पर माल सप्लाई कर रहे थे।
जहांगीरपुरी थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस इस सप्लाई चैन से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है। दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि नशे के खिलाफ इस जंग में वे भी सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।