
सीजीएसटी ग़ाज़ियाबाद ने महागुन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के नोएडा और ग़ाज़ियाबाद स्थित कार्यालयों पर चलाया सर्च ऑपरेशन लगभग 7करोड़ रुपये की जीएसटी वसूली
ग़ाज़ियाबाद: केंद्रीय माल और सेवाकर अधिनियम के तहत आयुक्त संजय लवानिया की अगुवाई में सीजीएसटी ग़ाज़ियाबाद की कर अपवंचन शाखा के अधिकारियों ने मेसर्स महागुन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के नोएडा और ग़ाज़ियाबाद स्थित कार्यालयों पर एक बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया। इस ऑपरेशन के दौरान यह पाया गया कि कंपनी द्वारा विभिन्न मदों में कुल लगभग 15 करोड़ रुपये से ज्यादा की जीएसटी जमा नहीं की गई थी।

सीजीएसटी अधिकारियों ने तत्काल लगभग 7करोड़ रुपये की जीएसटी वसूली की और आगे की कार्रवाई जारी रखी है। वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कंपनी ने और कितनी जीएसटी का भुगतान नहीं किया है और पूरी कार्रवाई के बाद बड़े पैमाने पर कर वसूली की उम्मीद है।
इस कार्रवाई में अपर आयुक्त आलोक सिंह, अपर आयुक्त अरुण कुमार द्विवेदी और सहायक आयुक्त संजीव ऋषि तथा अपवंचन शाखा के वरिष्ठ अधिकारी के नेतृत्व में हुई।