
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास ड्यूटी पर तैनात कमला मार्केट थाने के एएसआई शिशपाल ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए एक मोबाइल स्नैचर को मौके पर ही धर दबोचा। “चोर-चोर” की आवाज़ सुनते ही एएसआई ने पीछा कर आरोपी को लोकल लोगों की मदद से पकड़ लिया। उसके पास से एक रियलमी मोबाइल बरामद हुआ है।
आरोपी की पहचान सुरेन्द्र (23) के रूप में हुई है, जो बंगलासाहिब गुरुद्वारे के पास फुटपाथ पर रहता है। उसके खिलाफ PS कमला मार्केट में मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है।