
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बिंदापुर थाना क्षेत्र में हुए एक सनसनीखेज हत्या के मामले का खुलासा करते हुए पति-पत्नी और उनके नाबालिग बेटे को गिरफ्तार किया है। मामला पश्चिमी दिल्ली के सेवक पार्क इलाके का है, जहां वीडियो गेम पार्लर को लेकर दो पड़ोसियों के बीच हुआ झगड़ा जानलेवा बन गया। इस हिंसक झगड़े में मौलाना हसन के बेटे उसामा की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
30 अप्रैल को दर्ज एफआईआर के बाद से आरोपी परिवार फरार चल रहा था। 9 मई को क्राइम ब्रांच की एनडीआर टीम ने विशेष सूचना के आधार पर फैयाज हुसैन और उसकी पत्नी रुकसाना खातून को उनके नाबालिग बेटे सहित साकेत के पर्यावरण कॉम्प्लेक्स इलाके से गिरफ्तार किया। नाबालिग को किशोर न्याय बोर्ड, द्वारका में पेश किया गया।
पुलिस के अनुसार, आरोपी फैजान हुसैन पेशे से कपड़ा कारीगर है और बिहार के गोपालगंज का रहने वाला है, जो पिछले कई वर्षों से परिवार समेत दिल्ली के उत्तम नगर में रह रहा था। फिलहाल, तीनों के खिलाफ हत्या और अन्य धाराओं में कार्रवाई की गई है और मामले की जांच जारी है।