
दिल्ली के ग्रेटर कैलाश-2 में कपड़ों की दुकान चलाने वाले दुकानदार को ठगने वाले फिजियोथेरेपिस्ट मिर्जा शेराज अकी बैग को सीआर पार्क थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने 3 फरवरी को चार टी-शर्ट, दो लोअर और एक स्नीकर्स केयर पैक खरीदा और दुकानदार को Paytm से 30,000 रुपये का नकली पेमेंट दिखाकर सामान ले गया। बाद में दुकानदार को अहसास हुआ कि उसे ठग लिया गया है, जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।
जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपी की पहचान की। टेक्निकल सर्विलांस और मुखबिरों की मदद से आरोपी को दबोच लिया गया। पूछताछ में उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। आरोपी के पास से ठगे गए कपड़े और अन्य सामान बरामद कर लिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी मिर्जा शेराज अकी बैग मूल रूप से हैदराबाद का रहने वाला है और दिल्ली में फिजियोथेरेपिस्ट के तौर पर काम करता था। इससे पहले भी वह ठगी और चोरी के दो मामलों में शामिल रह चुका है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है।