कैलाश हिल्स कम्युनिटी एसोसिएशन (केएचसीए) ने कैलाश हिल्स स्थित सेंट्रल पार्क में दिवाली मिलन एवं डांडिया नाइट 2025 का भव्य वार्षिक उत्सव आयोजित कर भगवान राम के प्रति अपनी आस्था का परिचय दिया। उत्सव के दौरान कैलाश हिल्स की शांत गलियाँ संगीत, रोशनी और उत्सव के उत्साह से जीवंत हो उठीं। इस कार्यक्रम में निवासियों और मेहमानों की भारी भागीदारी देखी गई, जो अपार हर्ष और एकता के साथ दिवाली की भावना का जश्न मनाने के लिए एकत्रित हुए। उल्लेखनीय है कि पंडाल के मंदिर और कला पंडाल का विषय “ऑपरेशन सिंदूर” था । इस अवसर पर दो मिनट के मौन के बाद कार्यक्रम की शुरुआत गणपति पूजा के साथ हुई। मधुर मंत्रोच्चार और भक्तिमय वातावरण ने शाम को और भी यादगार बना दिया। इसके बाद कैलाश हिल्स सोसाइटी के प्रतिभाशाली निवासियों ने अपने नृत्य, गायन और अभिनय कौशल का प्रदर्शन करते हुए कई अद्भुत प्रस्तुतियां दीं। दर्शकों ने उत्साहपूर्वक जयकारे लगाए, जिससे पार्क रंगों, ऊर्जा और खुशियों से भरपूर एक जीवंत उत्सव स्थल में बदल गया।
आयोजित उत्सव में बॉलीवुड स्टार डांडिया क्वीन मिताली कुर्सेजा ,प्रमुख अतिथि गण सांसद बांसुरी स्वराज , विधायक शिखा राय , निगम पार्षद राजपाल सिंह , मदरलैंड वॉइस के प्रमुख सम्पादक संजय उपाध्याय सहित राजधानी दिल्ली की बड़ी बड़ी हस्तियों ने उत्सव में गरिमामय उपस्थिति दी। आयोजन समिति का नेतृत्व केएचसीए के अध्यक्ष राजीव नागपाल एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष जतिन राजपूत ने किया।
जैसे-जैसे रात आगे बढ़ी, बॉलीवुड स्टार डांडिया क्वीन मिताली कुर्सेजा ,प्रमुख अतिथि गण सांसद बासुरी स्वराज , विधायक शिखा राय , निगम पार्षद राजपाल सिंह के आगमन से मंच जगमगा उठा। बॉलीवुड स्टार डांडिया क़्वीन मिताली कुर्सेजा के जोशीले प्रदर्शन ने मंच पर आग सी लगा दी जब उन्होंने गरबा और डांडिया की जीवंत धुनों पर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। उत्सव के उच्च स्तर से प्रभावित होकर प्रमुख अतिथि बासुरी स्वराज सांसद एवं विधायक शिखा राय एवं निगम पार्षद राजपाल सिंह एवं मदरलैंड वॉइस के प्रमुख सम्पादक संजय उपाध्याय एक स्वर में बोले कि दिल्ली का सर्वश्रेष्ठ दीपावली मिलन उत्सव मनाया केएचसीए ने मनाया है जो जो अत्यंत सराहनीय प्रयास है। बासुरी स्वराज सांसद ने इस अवसर पर कैलाश हिल्स कम्युनिटी एसोसिएशन (केएचसीए) को सीसीटीवी कैमरा उपहार स्वरूप भेंट किया।
एचसीए के वाईस चेयरमन एवं मीडिया प्रमुख विजय गौड़ ने बताया कि इस आयोजन स्थल पर विभिन्न श्रेणियों के स्टॉल उपलब्ध थे—स्वादिष्ट स्ट्रीट फ़ूड और पारंपरिक स्नैक्स से लेकर फ़ैशन एक्सेसरीज़, उत्सव की सजावट और मज़ेदार खेलों तक। एक बड़े फूड फेस्टिवल और फ़न एंड गेम्स ज़ोन ने पूरी शाम परिवारों और बच्चों का मनोरंजन किया। बच्चों के लिए समर्पित फ़न ज़ोन, आर्ट पंडाल, ₹3 लाख के इनामों वाला बंपर तंबोला और बंपर रैफ़ल ड्रॉ ने उत्साह को और बढ़ा दिया।
प्रायोजकों के अपार समर्थन और टीम केएचसीए के अथक प्रयासों की बदौलत यह आयोजन एक शानदार सफलता रही। जिसमें प्रमुख है टाइटल प्रायोजक – जेपीआर होम, सह-प्रायोजक- द मेरिटॉन, सिटी हाइट्स कंस्ट्रक्शन (नेहत दुआ), सांवरिया होम्स ( राज कुमार सांवरिया ), मेकमाईट्रिप (साउथ एक्स ब्रांच), एचएस कंस्ट्रक्शन (श्रीकांत जेना), प्लैटिनम प्रायोजक -जी.डी. शर्मा, विजय गौड़ , अविनाश कौर , अनीश गुप्ता, अविनाश जॉली , सुदेश गोयल , प्रियांक , अतुल जैन , शोभित और इंदु दीक्षित , सी के खन्ना एवं शशि , राजीव सूद , कांता शर्मा , राजन गोयल , संजय और सक्षम जैन , विजय मट्टू एवं रीता खुराना।







