नई दिल्ली, 28 अक्टूबर 2025।
द्वारका जिले की मोहन गार्डन थाना पुलिस ने मोबाइल लूट की बढ़ती घटनाओं पर शिकंजा कसते हुए तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन, दो अन्य मोबाइल और एक स्कूटी बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सागर उर्फ पंजाबी (24), करण उर्फ भोपाली (19) और प्रिंस (29) के रूप में हुई है।
घटना 9-10 अक्टूबर की रात की है, जब नवादा हाउसिंग कॉम्प्लेक्स निवासी राकेश ठाकुर (25) अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वे द्वारका मोड़ के पास पहुंचे, तीन युवकों ने उन्हें रोका, उनका मोबाइल फोन छीन लिया और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई और पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।
जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें हेड कांस्टेबल जितेंद्र, राकेश और धर्मेंद्र शामिल थे। टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर मुकेश अंटिल, SHO मोहन गार्डन कर रहे थे, जबकि एसीपी महेश नारायण (नजफगढ़) ने पूरे अभियान की निगरानी की। टीम ने गंभीरता से काम करते हुए मोहन गार्डन, रंहोला, उत्तम नगर, बिंदापुर और द्वारका नॉर्थ क्षेत्रों में लगे 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। लगातार प्रयासों और तकनीकी निगरानी के बाद पुलिस को गुप्त सूचना मिली और छापेमारी कर तीनों आरोपियों को पकड़ लिया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने लूट की वारदात को कबूल कर लिया। उन्होंने बताया कि 9 अक्टूबर की रात उन्होंने एक राहगीर से POCO कंपनी का मोबाइल फोन छीना था। आगे की पूछताछ में सागर उर्फ पंजाबी ने एक और मोबाइल स्नैचिंग की वारदात में शामिल होने की बात स्वीकार की, जो पहले से दर्ज एक अन्य मामले से जुड़ी हुई थी।
पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटा गया POCO मोबाइल फोन, एक ओप्पो मोबाइल, एक रेडमी नोट 11 मोबाइल और स्कूटी DL-8SCR-XXXX बरामद की है। तीनों आरोपी दिल्ली और हरियाणा के रहने वाले हैं और पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रह चुके हैं। पुलिस की जांच में अब तक पांच मामलों का खुलासा हुआ है, जिनमें चोरी, लूट और स्नैचिंग की घटनाएं शामिल हैं।
द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह (IPS) ने बताया कि यह गिरफ्तारी पुलिस की सतर्कता और टीमवर्क का परिणाम है। उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी ताकि आम जनता खुद को सुरक्षित महसूस कर सके। पुलिस अब यह भी पता लगाने में जुटी है कि ये आरोपी अन्य वारदातों में तो शामिल नहीं रहे हैं। जांच फिलहाल जारी है।







