दिल्ली के शाहदरा जिले में त्योहारों से पहले अवैध शराब तस्करी पर बड़ी कार्रवाई हुई है। ASB सेल शाहदरा ने गुप्त सूचना के आधार पर विवेक विहार इलाके में छापेमारी कर 3,000 क्वार्टर अवैध शराब से भरी गाड़ी पकड़ी। हालांकि, गाड़ी का चालक मौके से भागने में कामयाब रहा।
मामला 27 सितंबर का है, जब ASB सेल को सूचना मिली कि विवेक विहार के सी-ब्लॉक इलाके में शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है। इसके बाद इंस्पेक्टर अजय तोमर की अगुवाई में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने गुप्त रणनीति के तहत सी-ब्लॉक रोड, विवेकानंद महिला कॉलेज के पीछे संदिग्ध वाहन को रोकने की कोशिश की, लेकिन जैसे ही गाड़ी रुकवाई गई, चालक तुरंत कूदकर भीड़ का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। पुलिस टीम ने काफी दूरी तक पीछा किया, मगर आरोपी हाथ नहीं आया।
वाहन की तलाशी में पुलिस को 21 बोरे मिले, जिनमें 60 कार्टन अवैध शराब भरे थे। इनमें 2,650 क्वार्टर देसी शराब ‘संतरा’ और 350 क्वार्टर देसी शराब ‘रेस-7’ शामिल थे। खास बात यह है कि ये सभी बोतलें हरियाणा बिक्री हेतु थीं। मौके से पकड़े गए मारुति ईको वाहन (RJ18CE2379) को भी जब्त कर लिया गया है।
इस मामले में विवेक विहार थाने में एक्साइज एक्ट की धारा 33 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। फिलहाल शराब तस्कर और वाहन मालिक की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि त्योहारों से पहले इस तरह की संगठित तस्करी पर कड़ी नजर रखी जा रही है ताकि जिले में कानून-व्यवस्था बनी रहे।







