
दिल्ली के शाहदरा जिले में लूटपाट की एक खौफनाक रात के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी जगतपुरी और गीता कॉलोनी में हुई हथियारबंद लूट की घटनाओं के बाद हुई, जिसमें बाइक सवार बदमाशों ने लोगों को बंदूक की नोक पर लूटा था।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी पेशे से ऑटो चालक हैं और रात के अंधेरे में चोरी की स्पोर्ट्स बाइक लेकर दिल्ली की सड़कों पर निकलते थे। ये लोग खास तौर पर ऑफिस से लौट रहे लोगों को निशाना बनाते और लूटपाट करने के बाद बाइक को दरियागंज में छुपा देते। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से बाइक नंबर ट्रेस किया और कड़ी पूछताछ के बाद तीन अपराधियों — शारिक उर्फ कालिया, शब्बीर उर्फ फहीम और सौरव उर्फ मनोज उर्फ मिक्की — को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद इनसे पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये सभी कई बार जेल जा चुके हैं और वहां से पुलिस को चकमा देने के तरीके भी सीखे हैं। इनके पास से एक देशी कट्टा, जिंदा कारतूस, दो मोबाइल, छह हजार से अधिक नकद रुपये, दो स्पोर्ट्स बाइक, चाकू और बाइक लॉक खोलने के औजार बरामद हुए हैं।
पुलिस अब इनके चौथे साथी शहजाद की तलाश में जुटी है, जो फिलहाल फरार है। गिरफ्तार अपराधियों में से शारिक 45 से अधिक मामलों में शामिल रह चुका है, जबकि बाकी दो भी दर्जनों बार लूट और स्नैचिंग में गिरफ्तार हो चुके हैं।
इस पूरे ऑपरेशन की निगरानी डीसीपी शाहदरा प्रशांत गौतम ने की और पुलिस टीम की मुस्तैदी ने एक बड़े अपराध गिरोह का पर्दाफाश कर राजधानी को राहत दी।