नई दिल्ली। विवेक विहार थाना क्षेत्र की बाजार में हुई लगातार चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए शाहदरा ज़िले की पुलिस ने महज़ 14 घंटे के भीतर दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान इलियास उर्फ़ सैफ़ अली (24) निवासी शालीमार गार्डन, गाज़ियाबाद और फ़र्ज़ान उर्फ़ नटा (23) निवासी नई सीमापुरी, दिल्ली के रूप में हुई है।
मामला 23 और 24 अक्टूबर की रात का है, जब विवेक विहार फेज़-1 के बी-ब्लॉक मार्केट में आठ दुकानों के शटर तोड़कर चोरी की गई थी। प्राइम कलेक्शन नामक दुकान से करीब ₹5200 नकद और कुछ बिल चोरी हुए थे। शिकायत दर्ज होते ही जांच की जिम्मेदारी एसआई मंवेन्द्र को सौंपी गई।
इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार और एसीपी मोहन सिंह की देखरेख में बनी क्रैक टीम ने इलाके के दो सौ से ज़्यादा CCTV और ANPR कैमरों की फुटेज खंगाली। जांच में पता चला कि दो युवक रात करीब 12:40 बजे एक नीली सुपर स्प्लेंडर बाइक से मार्केट पहुंचे और एक घंटे तक दुकानों में सेंध लगाते रहे।
तकनीकी व मैनुअल सर्विलांस और दिल्ली पुलिस के ICJS और सहायक ऐप की मदद से दोनों की पहचान कर ली गई। मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने ईदगाह, सीमापुरी के पास जाल बिछाकर दोनों को बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में चोरी की ₹590 नकद और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद हुई।
जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी रात के समय मार्केट का निरीक्षण कर दुकानों की निगरानी करते थे। पुलिस गश्त और पब्लिक की हलचल देखकर एक साथी बाहर चौकसी करता, जबकि दूसरा शटर तोड़कर भीतर घुसता था। मौका मिलते ही दोनों वारदात को अंजाम देकर भाग निकलते थे।
आरोपी इलियास पहले भी दंगा और लूट जैसे चार मामलों में शामिल रह चुका है, जबकि फ़र्ज़ान पर हत्या के प्रयास समेत तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।
डीसीपी शाहदरा प्रशांत गौतम ने कहा कि पुलिस टीम ने तत्परता से काम करते हुए 14 घंटे में गैंग का पर्दाफाश कर क्षेत्र में भरोसा बहाल किया है।







