नई दिल्ली l विश्व दिव्यांगता दिवस पर “अखिल भारतीय विकलांग विधवा वृद्धा सेवा समिति” द्वारा संचालित “अनुकृति” विशेष विद्यालय सीमापुरी मे “नि स्वार्थ सेवा संकल्प ट्रस्ट” के सहयोग से दिव्यांग बच्चों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया l कार्यक्रम मे दिव्यांग बच्चो के लिए चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ओर बच्चो को पुरस्कृत किया गया l कार्यक्रम का संचालन महासचिव अभिषेक कुमार ने किया ओर कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्टी विपुल कुमार ने करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में शाकुंतला देवी, सुनहरी लाल यादव, डाक्टर राकेश झा, रविन्द्र कुमार, छोटे खान, साजिद चोधरी को सम्मानित किया l इनके साथ वंदना नेगी,कविता यादव,अन्नू,सुरजीत, निशा,लक्ष्मी,बबीता,रिया, सिमरन, काजल, सविता,नगमा, अर्चना,सोनम, सीमा, हुमा अर्शी भी उपस्थित थी l कार्यक्रम मे सुनहरी लाल यादव ने कहा दिव्यांग बच्चों को ज्यादा रखरखाव ओर सहायता की जरूरत होती है, इन विशेष बच्चों को हमारी संस्था “अनुकृति” विशेष विद्यालय मे 17 सालों से इनको शिक्षा दे रही है इनके लिए दोपहर के भोजन की व्यवस्था भी है, विपुल कुमार ने कहा जीवन का उद्धेश्य ऐसे लोगों की मदद करना होना चाहिए जिनको आपकी मदद की जरूरत है, दिव्यांग बच्चे विशेष होते है इनको विशेष देखभाल की जरूरत होती है l
18 साल से फरार हत्या-लूट का आरोपी गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच की बड़ी कामयाबी
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 18 साल से फरार हत्या-लूट के आरोपी राम भले उर्फ भल्ले को गिरफ्तार कर लिया है। यह आरोपी 2006 में दक्षिण दिल्ली के कालकाजी…