नई दिल्ली l एक बुजुर्ग ने फंदे से लटककर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली, मृतक की जेब से सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमे उसने कुछ लोगो को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है l मृतक बुजुर्ग की पहचान रमेश चंद (62) वर्ष के रूप में हुई है सोमवार की सुबह जब बुजुर्ग के बेटे की पत्नी उसे उठाने गयी थी तब उन्होंने देखा बुजुर्ग छत की एंगल के सहारे फंदे से झूल रहा था और उन्होंने तिरपाल को काटकर फंदा तैयार किया था l बुजुर्ग को नीचे उतारकर जीटीबी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया l यह अपने परिवार के साथ ए -4/336, नन्द नगरी में अपने परिवार के साथ रहते थे, इस मकान के सबसे निचले तल पर इनका भाई रहता था, पहली मंजिल पर बुजुर्ग अपनी पत्नी के साथ रहते थे, जबकि ऊपर की दो मंजिल पर इनके दो बेटे अमित और नरेश अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहते है l पेशे से इ रिक्शा चलाते थे सोमवार सुबह नरेश की पत्नी ने इन्हे इनकी मंजिल पर फंदे से लटका हुआ देखा जिसके बाद उसने परिवार के अन्य सदस्यों को घटना की सूचना दी l बुजुर्ग के बेटे नरेश ने बताया बुजुर्ग की पेंट की जेब से सुसाइड नोट मिला है जिसमे उन्होंने चार लोगो को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है l
ड्रग सेवन उन्मूलन जन जागरूकता के प्रति पुलिस कटिबद्ध : संजय भाटिया आईपीएस अतिरिक्त पुलिस आयुक्त
उपराज्यपाल दिल्ली के निर्देशानुसार , सचिव ( युवा मामले ) भारत सरकार की प्रेरणा एवं विशेष आयुक्त पुलिस ( अपराध) दिल्ली पुलिस के कुशल मार्गदर्शन में यूनिवर्सिटी परिसर में सम्पन्न…