
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 साल से फरार चल रहे शराब तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी सोनू उर्फ सोहन लाल को अदालत पहले ही घोषित अपराधी (Proclaimed Offender) घोषित कर चुकी थी। उसे 2011 में दर्ज आबकारी एक्ट के मामले में सीलमपुर थाने में वांछित बताया गया था।
क्राइम ब्रांच की ईआर-2 टीम को सूचना मिली थी कि आरोपी गाजीपुर के गांधी नगर इलाके में छिपकर रह रहा है। टीम ने इलाके में जानकारी जुटाई और निगरानी के बाद 23 जून को घोंडा क्षेत्र से उसे दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ BNSS की धारा 35.1(d) के तहत कार्रवाई की गई।
44 वर्षीय सोनू आठवीं कक्षा तक पढ़ा है और मजदूरी का काम करता है। वह लंबे समय से गिरफ्तारी से बचने के लिए अलग-अलग स्थानों पर छिपता फिर रहा था। पुलिस की यह कार्रवाई फरार अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है।