
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने 21 साल से फरार चल रहे कुख्यात अपराधी और सीरियल किलर “डॉ. डेथ” उर्फ देवेंद्र शर्मा के करीबी राजेंद्र उर्फ राजू को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के कसिमपुर इलाके से दबोचा गया, जहां वह एक पंप हाउस में चौकीदार बनकर छिपा हुआ था।
राजेंद्र 2004 के सरिता विहार हत्याकांड का घोषित अपराधी था और हत्या, अपहरण व साजिश जैसे गंभीर मामलों में वांछित था। वह “डॉ. डेथ” के साथ मिलकर टैक्सी और ट्रक ड्राइवरों की हत्या करता था और उनके शव मगरमच्छों से भरे नहर में फेंक दिए जाते थे।
चौंकाने वाली बात यह रही कि वह 2007 से 2021 तक जयपुर की जेल में एक फर्जी नाम से उम्रकैद की सजा काटता रहा और असली पहचान छिपाए रहा। रिहा होने के बाद वह दोबारा अलीगढ़ में गुमनाम जिंदगी जीने लगा।
फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस कस्टडी में लिया गया है और उससे जुड़े चार और हत्याकांडों की जांच की जा रही है।