
दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। सुल्तानपुरी निवासी कुख्यात अपराधी हनी उर्फ अजय को इंटर-स्टेट सेल की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। हनी 32 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है, जिसमें लूट, चोरी, स्नैचिंग और आर्म्स एक्ट के केस शामिल हैं। वह थाना सुल्तानपुरी का घोषित बदमाश और लंबे समय से फरार चल रहा था।
वर्ष 2018 में जनकपुरी थाने में दर्ज एक लूट के मामले में कोर्ट में पेश न होने के कारण उसे घोषित अपराधी घोषित किया गया था। उस केस में हनी ने अपने साथी के साथ मिलकर बस में एक व्यक्ति को चाकू की नोक पर लूट लिया था। हालांकि, मौके पर ही लोगों ने दोनों को पकड़ लिया था। लेकिन जमानत पर बाहर आने के बाद हनी फरार हो गया और कोर्ट में हाजिर नहीं हुआ।
टीम को सूचना मिली कि वह सुल्तानपुरी के जगदामा मार्केट में किसी वारदात की योजना बना रहा है। टीम ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में सामने आया कि वह पांचवीं कक्षा से ही पढ़ाई छोड़ चुका था और नशे की लत व जुर्म की दुनिया में तेजी से घुस गया था। उसका आपराधिक इतिहास 2013 से शुरू हुआ था जब उसने मोबाइल के लिए एक शख्स को चाकू मार दिया था।
क्राइम ब्रांच की इस कार्रवाई से इलाके में सक्रिय अपराधियों को एक सख्त संदेश गया है। पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुटी है।