
दिल्ली की क्राइम ब्रांच ने एक शातिर लुटेरे और चैन स्नैचर राहुल उर्फ प्रिंस को गिरफ्तार कर राजधानी में दहशत फैला रहे एक बड़े अपराधी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। राहुल, जो कि पहले से ही 38 मामलों में शामिल रह चुका है, को रोहिणी सेक्टर-4 के लाल क्वार्टर से गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा गया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से करीब 4 लाख रुपये की 4 सोने की चेन, एक अपराध में इस्तेमाल की गई अपाचे बाइक, इसके अलावा दो अन्य अपाचे बाइक्स, एक बुलेट और एक स्कूटी भी बरामद की है। आरोपी हाल ही में 28 मार्च को जेल से रिहा हुआ था और उसके बाद फिर से पश्चिमी दिल्ली के इलाकों में लूटपाट और झपटमारी शुरू कर दी थी।
पुलिस टीम ने आरोपी के खिलाफ कुल 8 मामलों का खुलासा किया है, जिनमें तिलक नगर, केशव पुरम, बुराड़ी, बुध विहार और बेगमपुर थानों के केस शामिल हैं। आरोपी राहुल ने किशोरावस्था में ही अपराध की दुनिया में कदम रख दिया था और एक बदनाम अपराधी नीरज के संपर्क में आने के बाद उसका जीवन पूरी तरह अपराध में उलझ गया।
दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई से न केवल कई अंधे मामलों की गुत्थी सुलझी है, बल्कि राजधानी में सक्रिय अपराधियों को सख्त संदेश भी मिला है।