
दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने महिपालपुर इलाके में रह रहे एक अवैध बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार कर डिपोर्टेशन सेंटर भेज दिया है। पकड़ा गया व्यक्ति, अशरफुल आलम रहद थालुकदर, दो महीने पहले अवैध रूप से भारत में दाखिल हुआ था और दिल्ली में रह रहा था। पुलिस को गुप्त सूत्रों से इसकी जानकारी मिली, जिसके बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया।
टीम ने महिपालपुर में संदिग्ध को हिरासत में लिया और जब उसकी पहचान और दस्तावेजों की जांच की गई, तो वह कोई वैध भारतीय दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह बांग्लादेश से गैरकानूनी तरीके से भारत आया था और यहां छिपकर रह रहा था। पुलिस ने सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसे फॉरेनर्स रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस (FRRO) में डिपोर्टेशन सेंटर भेज दिया।
यह कार्रवाई दक्षिण-पश्चिम जिले की पुलिस की अवैध प्रवासियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति को दर्शाती है। पुलिस का कहना है कि ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे ताकि राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।