
दिल्ली पुलिस की ईस्ट डिस्ट्रिक्ट एंटी नारकोटिक्स टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो कुख्यात ऑटो लिफ्टरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पांच चोरी की दोपहिया गाड़ियां और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। दोनों आरोपियों की पहचान कल्याणपुरी निवासी दीपक उर्फ रोहित (38) और दया चंद (39) के रूप में हुई है। दीपक थाना कल्याणपुरी का घोषित बदमाश (BC) है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी बिना नंबर प्लेट की बाइक से भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी चोरी की गाड़ियों का इस्तेमाल अन्य अपराधों को अंजाम देने में करते थे। इनसे मिली जानकारी के आधार पर चार और दोपहिया वाहन बरामद किए गए।
फिलहाल आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच जारी है।