इंस्पेक्टर रिजवान शिक्षक दिवस समारोह में ड्युटी पर व्यस्त होने के कारण न पहुँच सके तो
आज भागीदारी भागीदारी जन सहयोग समिति के अध्यक्ष विजय गौड़ थाना अमर कॉलोनी में उन्हें स्मृति चिह्न एवं मेडल से सम्मानित करने के लिए पहुँचे I विजय गौड़ ने बताया कि इंस्पेक्टर रिजवान ने विभिन्न स्थानों पर पॉक्सो पॉक्सो एक्ट पर भाषण देकर स्कूली बच्चों एवं अध्यापकों को जागरूक किया और एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया I उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया I यह सम्मान राजधानी दिल्ली की अग्रणी संस्था भागीदारी जन सहयोग समिति द्वारा प्रदान किया गया I







