
उत्तम नगर: भाजपा के प्रत्याशी पवन शर्मा ने आज अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर गोरखपुर के सांसद और फिल्म स्टार रवि किशन ने उनका साथ देते हुए उन्हें बधाई दी और कहा कि पवन शर्मा हजारों मतों से जीत हासिल कर क्षेत्र का विकास करेंगे।
नामांकन के दौरान रवि किशन ने जनता से पवन शर्मा को वोट देकर विधानसभा भेजने की अपील की। उन्होंने कहा, “पवन शर्मा ने हमेशा उत्तम नगर की सेवा की है और आगे भी करते रहेंगे। उनकी जीत से क्षेत्र में विकास को नई दिशा मिलेगी।”
पवन शर्मा ने भी जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह दिन-रात अपने क्षेत्र की सेवा में लगे रहेंगे। रवि किशन की उपस्थिति ने उनके चुनाव अभियान को और मजबूती दी।