
दिल्ली सरकार के सामाजिक कल्याण, एससी/एसटी कल्याण, चुनाव और सहकारिता मंत्री श्री रविंद्र इंद्राज सिंह ने मंगलवार को रोहिणी सेक्टर-22 स्थित गवर्नमेंट को-एजुकेशनल सर्वोदय स्कूल में “एक पेड़ मां के नाम 2.0” अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस मौके पर स्कूल के बच्चों, शिक्षकों और स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
मंत्री रविंद्र इंद्राज सिंह ने कहा कि बच्चों में प्रकृति के प्रति प्रेम और जिम्मेदारी की भावना जगाना बेहद जरूरी है। उन्होंने पेड़-पौधों को जीवन का आधार बताते हुए कहा कि यह सिर्फ ऑक्सीजन और छाया ही नहीं देते, बल्कि सैकड़ों जीव-जंतुओं का घर भी हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली में इस साल 70 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य भी साझा किया।
कार्यक्रम में मंत्री जी ने बच्चों को प्रेरित किया कि वे स्कूल ही नहीं, घर और आस-पड़ोस में भी पौधे लगाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने यह भी कहा कि यह पहल एक दिन का अभियान न होकर जीवनशैली का हिस्सा बननी चाहिए