
दक्षिण-पश्चिम दिल्ली की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) ने एक मानवीय मिशन को अंजाम देते हुए 15 वर्षीय लापता नाबालिग लड़के को सफलतापूर्वक ढूंढ निकाला और उसे उसके परिवार से मिलवाया। मामला 7 मई का है जब नजफगढ़ थाने में किशोर की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी।
जांच में जुटी AHTU की टीम ने लड़के की तलाश के लिए हर संभव प्रयास किया — परिवार से बातचीत, गुप्त सूचनाएं, फोटो और जानकारी का विभिन्न जगहों पर प्रसार, लेकिन सीसीटीवी में कोई सुराग नहीं मिला। आखिरकार 8 मई को टीम को सफलता मिली और नाबालिग को हरियाणा के बहादुरगढ़ से ढूंढ निकाला गया। पूछताछ में लड़के ने बताया कि घर की पाबंदियों से तंग आकर वह भाग गया था।
पुलिस ने तमाम कानूनी औपचारिकताओं के बाद बच्चे को “ऑपरेशन मिलाप” के तहत उसके परिजनों को सौंप दिया।