
दिल्ली के पालम गांव थाने की पुलिस ने मानवीयता की मिसाल पेश करते हुए 5 साल के एक लापता बच्चे को महज़ एक घंटे में उसके माता-पिता से मिलवा दिया। बच्चा इलाके में अकेला घूमता मिला था। सूचना मिलते ही एसआई विनोद कुमार और कांस्टेबल नरेश की टीम ने इंस्पेक्टर सुधीर कुमार के नेतृत्व और एसीपी अनिल शर्मा के मार्गदर्शन में तेजी से कार्रवाई की। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और इलाके में सघन तलाशी ली गई। टीम की तत्परता से बच्चे के माता-पिता को ढूंढ़ निकाला गया और सभी कानूनी औपचारिकताओं के बाद बच्चे को सुरक्षित सौंप दिया गया। पुलिस ने मामले में किसी भी आपराधिक गतिविधि की आशंका से इनकार किया है।