
नई दिल्ली: मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर कमानी ऑडिटोरियम में अंतर्राष्ट्रीय रामलीला महोत्सव एसोसिएशन के तत्वावधान में रघुकुल नायक श्री राम का भव्य मंचन हुआ। दिल्ली और एनसीआर के स्कूलों के बाल कलाकारों ने आधुनिक तकनीक और अभिनय कला के अद्भुत समायोजन से दर्शकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर रजनीश गुप्ता, जाने-माने संगीतज्ञ शंकर साहनी, सुप्रीम कोर्ट के जज ब्रजेश सेठी और समाजसेवी सत्य भूषण जैन जैसे कई प्रतिष्ठित अतिथियों ने अपनी उपस्थिति से शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम संयोजिका डॉ. वंदना टंडन ने इसकी सफलता का श्रेय प्रभु श्री राम की कृपा और टीम की मेहनत को दिया।

भले ही मौसम प्रतिकूल था, लेकिन संस्कृति प्रेमियों ने भारी संख्या में पहुंचकर बाल कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। 14 जनवरी को आयोजित तीनों शो में दर्शकों की शानदार उपस्थिति ने इसे अभूतपूर्व सफलता दिलाई।