
दिल्ली पुलिस की सतर्कता ने एक बार फिर अपराधियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। करोल बाग स्थित लिबर्टी सिनेमा के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को देखकर डयूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह मौके से भागने की कोशिश करने लगा।
पुलिस टीम में मौजूद कांस्टेबल सौरभ और अनूप ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसकी पहचान विजय उर्फ विक्की उर्फ मोटा (उम्र 45), निवासी अमरपुरी, नबी करीम के रूप में हुई। तलाशी लेने पर उसके पास से एक बटन वाला चाकू बरामद हुआ।
पुलिस ने उसके खिलाफ थाना DBG रोड में Arms Act की धारा 25 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया कि आरोपी थाना नबी करीम का सक्रिय “हिस्ट्रीशीटर” है और उस पर पहले भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।