
नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी ने अपनी सियासी यात्रा को एक नई पहचान देते हुए दिल्ली के 9 कोटला रोड पर अपने नए मुख्यालय का उद्घाटन किया। 6 मंजिला इस भव्य इमारत को बनाने में लगभग ₹252 करोड़ की लागत आई है। पार्टी ने इसे ‘इंदिरा गांधी भवन’ नाम दिया है, जो भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी को समर्पित है। हालांकि, इस नए मुख्यालय को लेकर विवाद भी शुरू हो गया है।
मुख्यालय को ‘इंदिरा गांधी भवन’ नाम देने पर कांग्रेस के अंदर और बाहर दोनों जगह से सवाल उठाए जा रहे हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं का एक वर्ग मानता है कि इस इमारत को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का नाम भी दिया जाना चाहिए था।