
दिल्ली के उत्तर जिले की एएटीएस टीम ने अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कुख्यात ऑटो लिफ्टर और स्नैचर को गिरफ्तार किया है। आरोपी फजैल, जो पहले भी चोरी और स्नैचिंग के मामलों में शामिल रहा है, चोरी की स्कूटी पर अगली वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। लेकिन पुलिस की सतर्कता से उसे समय रहते धर दबोचा गया।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी चोरी की स्कूटी पर लखनऊ रोड, तिमारपुर में किसी से मिलने आने वाला है। सूचना मिलते ही पुलिस ने जाल बिछाया और शाम करीब 5:30 बजे बिना नंबर प्लेट की स्कूटी पर संदिग्ध युवक को रोका। पुलिस को देखते ही वह भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन मुस्तैद टीम ने उसे पीछा कर पकड़ लिया।
पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी चोरी की गई टीवीएस जुपिटर स्कूटी चला रहा था, जिसे वजीराबाद इलाके से चुराया गया था। पूछताछ में उसने दो और स्कूटी चुराने की बात कबूल की, जो तिमारपुर के एक खाली प्लॉट और वजीराबाद फ्लाईओवर के नीचे छिपाई गई थीं। बरामद स्कूटियों में एक सिविल लाइंस और दूसरी मुखर्जी नगर इलाके से चोरी की गई थी।
19 वर्षीय फजैल पहले भी दो मामलों में शामिल रह चुका है और हाल ही में जमानत पर रिहा हुआ था। पुलिस के मुताबिक, वह चोरी किए गए दोपहिया वाहनों का इस्तेमाल स्नैचिंग जैसी वारदातों के लिए करता था और उन्हें बेचकर नशे के लिए पैसे जुटाता था।
फिलहाल आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की जांच जारी है। पुलिस इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि चोरी किए गए वाहनों को वह किसे बेचता था और उसके पीछे कोई बड़ा गिरोह तो नहीं है।