![](https://samacharvarta.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250105-WA0047.jpg)
शाहदरा साउथ ज़ोन के चेयरमैन और भाजपा नेता संदीप कपूर ने कुसुम (W/O सचिन मीना) की मदद कर एक मिसाल पेश की है। संदीप कपूर ने न केवल उनके घर पहुंचकर उनका हालचाल लिया, बल्कि आर्थिक सहायता भी प्रदान की।
कुसुम, जो एक कठिन परिस्थिति से जूझ रही हैं, ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा, “मैं सभी पत्रकारों का धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने मेरी आवाज़ को आगे बढ़ाया। मैं खास तौर पर श्रावणी मिश्रा और संदीप कपूर जी का आभार व्यक्त करती हूं, जो इस दुख की घड़ी में मेरे साथ खड़े हैं।”
संदीप कपूर की इस पहल की क्षेत्र में हर ओर प्रशंसा हो रही है। यह कदम न केवल उनकी संवेदनशीलता और सेवा भाव को दर्शाता है, बल्कि समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी को भी उजागर करता है।
दिल्ली से लीमा की रिपोर्ट