
दिल्ली के करोल बाग थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। टीम ने लंबे समय से कोर्ट की कार्रवाई से बचते फिर रहे एक घोषित अपराधी (Proclaimed Offender) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सुमित कुमार के खिलाफ चेक बाउंस मामले (NI Act की धारा 138) में अदालत द्वारा गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था और उसे फरार घोषित किया गया था।
पुलिस की टीम ने तकनीकी और मैनुअल निगरानी के जरिए सुमित कुमार पर पैनी नजर बनाए रखी। गुप्त सूचना मिलने पर 22 जून 2025 को करोल बाग के बापा नगर स्थित उसके घर पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। जांच में सामने आया कि आरोपी को 2019 के एक कोर्ट केस (नंबर 12354/2019) में एम.एस. नेहा गोयल, जेएमएफसी (एनआई एक्ट-02), तीस हजारी कोर्ट द्वारा फरार घोषित किया गया था।
इस ऑपरेशन को इंस्पेक्टर साकेत कुमार (SHO करोल बाग) के नेतृत्व और एसीपी आशीष कुमार की देखरेख में अंजाम दिया गया।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी को कानून की प्रक्रिया के तहत गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।