
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने गोगी गैंग के कुख्यात हथियार सप्लायर जितेन्द्र गोदारा उर्फ धर्मेन्द्र उर्फ धर्मू को गिरफ्तार कर एक बड़ी वारदात को टाल दिया है। आरोपी के पास से एक अर्ध-स्वचालित पिस्टल, एक CMP और 4 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि वह नजफगढ़ और द्वारका इलाके में गैंग का दबदबा बढ़ाने के लिए किसी बड़ी हिंसक घटना को अंजाम देने की फिराक में है।
जांच में सामने आया कि आरोपी पहले भी हत्या, आर्म्स एक्ट और अवैध शराब तस्करी जैसे कई संगीन मामलों में शामिल रहा है। वह गोगी गैंग के शूटर दिनेश कराला का रिश्तेदार है और पहले भी 50 से ज्यादा अवैध हथियारों की सप्लाई के मामले में स्पेशल सेल से गिरफ्तार हो चुका है। फिलहाल आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच जारी है।