
दक्षिण पश्चिम दिल्ली के साइबर थाना की क्राइम ब्रांच टीम ने एक कुख्यात ठग ओम प्रकाश संवरिया को गिरफ्तार किया है, जो कई राज्यों में करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी में लिप्त था। 46 वर्षीय आरोपी ने फॉक्सबिटडील्स नामक एक फर्जी ई-कॉमर्स वेबसाइट के जरिए रक्षा कर्मियों को कार खरीदने का झांसा देकर लाखों रुपये ठग लिए।
शिकायतकर्ता जो खुद एक रक्षा कर्मचारी हैं, ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी ने उन्हें 30% छूट का लालच देकर किआ सेल्टोस कार खरीदने का वादा किया था, लेकिन भुगतान लेने के बाद कार नहीं दी और सभी संपर्क काट लिए। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी ने अपनी बहन और पत्नी के नाम से एक कंपनी चलाकर लोगों को ठगने का जाल बिछाया था।
पुलिस ने तकनीकी जांच और स्थानीय जानकारी के आधार पर आरोपी का पता लगाकर उसे दिल्ली के नंगलोई एक्सटेंशन से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि वह लंबे समय से धोखाधड़ी की कई वारदातों में शामिल है और खासतौर पर बार-बार स्थानांतरित होने वाले सेना कर्मियों को निशाना बनाता था ताकि वे केस को आगे न बढ़ा सकें।
ओम प्रकाश पर 10 से ज्यादा धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं और पुलिस अब अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है। मामले की जांच जारी है।