
दिल्ली के शाहदरा जिले के एमएस पार्क थाना क्षेत्र में पुलिस की क्रैक टीम ने गश्त के दौरान एक शातिर ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया, जो पहले से ही 13 आपराधिक मामलों में वांछित था। पुलिस टीम में एएसआई जसबीर सिंह, एएसआई कुलदीप सिंह, हेड कांस्टेबल इस्रात बेग, हेड कांस्टेबल अनुज और हेड कांस्टेबल प्रदीप शामिल थे।
13 फरवरी 2025 की रात पुलिस टीम जब जयसवाल मार्ग, राम नगर में गश्त कर रही थी, तब एक युवक संदिग्ध हालत में स्कूटी धक्का लगाते हुए नजर आया। पुलिस को देखते ही उसने स्कूटी छोड़कर भागने की कोशिश की, लेकिन सतर्क पुलिसकर्मियों ने उसे तुरंत दबोच लिया। पूछताछ के दौरान उसने कबूल किया कि स्कूटी चोरी की थी। पकड़े गए आरोपी की पहचान 28 वर्षीय अरुण जैन के रूप में हुई, जो न्यू मॉडर्न शाहदरा, दिल्ली का रहने वाला है।
पुलिस जांच में सामने आया कि अरुण जैन पहले भी 13 आपराधिक मामलों में शामिल रह चुका है, जिनमें झपटमारी और वाहन चोरी जैसी घटनाएं शामिल हैं। पुलिस ने चोरी की गई होंडा एक्टिवा स्कूटी (DL5SCJ 5398) को बरामद कर लिया है। आरोपी के खिलाफ एमएस पार्क थाने में एफआईआर दर्ज कर उसे कानूनी प्रक्रिया के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।
डीसीपी प्रशांत प्रिया गौतम ने बताया कि शाहदरा पुलिस अपराधियों पर सख्त निगरानी रख रही है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है।