नई दिल्ली, 24 अप्रैल 2025: दिल्ली की भीषण गर्मी से निपटने और पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए दिल्ली सरकार ने एक अहम कदम उठाया है। ‘Delhi Heat Action Plan 2025’ के तहत परिवहन मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई, जिसमें यात्रियों की गर्मी से सुरक्षा के लिए कई घोषणाएं की गईं।
इस योजना के तहत बस स्टॉप्स पर यात्रियों को ठंडा और साफ पानी उपलब्ध कराने के लिए ‘जल दूतों’ की तैनाती की जाएगी। ये विशेष ड्रेस कोड में प्रशिक्षित कर्मी होंगे, जो यात्रियों को पानी उपलब्ध कराएंगे। साथ ही सभी डीटीसी डिपो और टर्मिनलों पर डिजिटल वॉटर कूलर लगाए जाएंगे। पहले चरण में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 10 जगहों पर ये सुविधा शुरू होगी।
दिल्ली सरकार की एक अनोखी पहल के अंतर्गत, बंद पड़ी डीटीसी बसों को फूड किओस्क में बदला जाएगा। यह किओस्क शुरुआत में आनंद विहार, सराय काले खां और कश्मीरी गेट आईएसबीटी पर लगाए जाएंगे, जहां यात्रियों को स्वच्छ भोजन, पानी और हाइजीन की सुविधाएं मिलेंगी।
इसके साथ ही, हीटवेव से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और बस स्टॉप्स पर छांव व जरूरी सुविधाएं भी सुनिश्चित की जाएंगी। बैठक में ISBT टर्मिनलों को आधुनिक मल्टी-मोडल ट्रांजिट हब में बदलने की दिशा में भी चर्चा हुई।
परिवहन मंत्री डॉ. सिंह ने कहा कि यह पहल दिल्ली के पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को और अधिक मानवीय, आधुनिक और संवेदनशील बनाएगी, जिससे गर्मियों में यात्रियों की यात्रा सुरक्षित और आरामदायक हो सकेगी।







