
ग़ाज़ियाबाद के राष्ट्रीय सीपीडब्ल्यूडी अकादमी में आज CGST ग़ाज़ियाबाद आयुक्तालय द्वारा ‘GST संवाद’ कार्यक्रम का आयोजन भव्य रूप से किया गया। यह आयोजन आयुक्त संजय लवानियाँ के नेतृत्व में जीएसटी दिवस 2025 की पूर्व गतिविधियों के तहत हुआ। कार्यक्रम में ग़ाज़ियाबाद लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री अतुल गर्ग मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जबकि मेरठ ज़ोन के सीमा शुल्क एवं CGST के मुख्य आयुक्त श्री संजय मंगल ने अध्यक्षता की।
कार्यक्रम में ट्रेड, कर सलाहकार, बार एसोसिएशन और व्यापार जगत के प्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। सांसद अतुल गर्ग ने अपने संबोधन में कहा कि जीएसटी संवाद से कर प्रणाली में पारदर्शिता और सहभागिता बढ़ेगी, जो भारत के आर्थिक विकास को गति देगा। मुख्य आयुक्त संजय मंगल ने करदाताओं को बेहतर सेवाएं देने की प्रतिबद्धता जताई, वहीं आयुक्त संजय लवानियाँ ने इसे ‘विकसित भारत 2047’ की दिशा में एक सार्थक कदम बताया।
इस अवसर पर विभागीय हिंदी पत्रिका ‘हिंडन’ के नए अंक का विमोचन किया गया और विभागीय कार्यों पर आधारित एक वीडियो भी प्रदर्शित की गई। व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपने अनुभव साझा किए, और कार्यक्रम का समापन कवि पॉपुलर मेरठी के हास्य कविता पाठ के साथ हुआ, जिसने माहौल को सरस बना दिया।