
गाजियाबाद की अनन्या गौतम ने सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए मॉर्डन स्कूल, वैशाली में टॉप किया है। कॉमर्स स्ट्रीम की छात्रा अनन्या ने कुल 93.5 फीसदी अंक हासिल कर अपने स्कूल और परिवार का नाम रोशन किया है।
अनन्या की सफलता की खास बात यह है कि उन्होंने अकाउंटेंसी, बिजनेस स्टडीज, इकोनॉमिक्स, इंग्लिश और फिजिकल एजुकेशन जैसे विषयों में बेहतरीन प्रदर्शन किया। अंग्रेजी और शारीरिक शिक्षा में उन्होंने 97 अंक, अकाउंट में 89, इकोनॉमिक्स में 91 और बिजनेस स्टडीज में 87 अंक प्राप्त किए। खास बात यह रही कि इकोनॉमिक्स में स्कूल में सबसे ज्यादा अंक लाकर उन्होंने स्कूल टॉप किया।
अनन्या के पिता, जगदीश गौतम, न्यूज 18 में पत्रकार हैं, जबकि उनकी माता विम्मी पेशे से मेकअप आर्टिस्ट हैं। माता-पिता ने अनन्या की मेहनत और लगन को उसकी सफलता का मूल मंत्र बताया है। अनन्या की इस उपलब्धि से स्कूल में भी खुशी की लहर है।