
दिल्ली के मौर्य एन्क्लेव थाना पुलिस ने लूट की एक सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल बाइक, देसी कट्टा, एक बैग और घटना के समय पहने गए कपड़े बरामद किए गए हैं।
31 मार्च को पीतमपुरा निवासी 72 वर्षीय महिला के घर घुसकर हथियार के बल पर लूट की कोशिश की गई थी। एक आरोपी ने खुद को कूरियर डिलीवरी वाला बताकर महिला का गला दबाने की कोशिश की, तभी दूसरा युवक कट्टे के साथ अंदर आ गया। लेकिन महिला की सूझबूझ से दरवाज़ा बंद कर दिया गया और तीनों आरोपी बाइक पर भाग निकले।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से आरोपियों की पहचान कर ली। पूछताछ में मुख्य आरोपी पंकज ने खुलासा किया कि तलाक के बाद पत्नी को गुज़ारा भत्ता देने के लिए उसने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।
तीनों आरोपियों—पंकज, अभिषेक उर्फ हर्ष और रामास्वामी—में से दो पहले भी चोरी और जुए के मामलों में लिप्त रह चुके हैं। फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है और आगे की जांच जारी है।