
साइबर ठगों के खिलाफ जारी विशेष अभियान के तहत पुलिस ने जबलपुर, मध्य प्रदेश से एक शातिर साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने शिकायतकर्ता को बैंक अकाउंट में अनधिकृत लेन-देन के नाम पर झांसा देकर 5.37 लाख रुपये की ठगी की थी। पीड़िता ने गूगल पर बैंक हेल्पलाइन नंबर खोजा था, जिसके बाद उसे फर्जी कॉल आई और ठग ने मदद के बहाने उससे बैंकिंग जानकारी लेकर पैसे उड़ा लिए। साइबर थाना द्वारका की टीम ने तकनीकी निगरानी के जरिए आरोपी को ट्रेस कर दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान गुड्डू पासी के रूप में हुई है, जो अपने बैंक खाते का इस्तेमाल ठगी के पैसे मंगवाने में करता था।