
दिल्ली के सागरपुर इलाके में पुलिस ने एक शातिर ऑटो लिफ्टर को चोरी की बाइक समेत गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान विकास उर्फ लंगड़ा ढाबा (24), निवासी वेस्ट सागरपुर के रूप में हुई है।
शिकायतकर्ता आशिष डेनियल की Yamaha-FZ बाइक की चोरी की रिपोर्ट ऑनलाइन दर्ज की गई थी। जांच के दौरान पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और स्थानीय सूत्रों से सूचना जुटाई। 9 जून को गश्त के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली, जिस पर कार्रवाई करते हुए विकास को बाइक समेत पकड़ा गया।
पूछताछ में वह बाइक के वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बाइक जब्त कर ली गई है और मामले की जांच जारी है।