
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को एक बड़ी सफलता मिली है। पूर्वी रेंज-I की टीम ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से छीने और चोरी हुए मोबाइल फोन खरीदकर उन्हें ऊंचे दामों पर बेचता था। आरोपी जितेंद्र गोसाईं को केशवपुरम मेट्रो स्टेशन के पास दबोचा गया, जो त्री नगर स्थित अपने घर से यह पूरा रैकेट चला रहा था।
पुलिस ने आरोपी के घर की तलाशी ली, जहां से एक बैग में रखे 17 महंगे मोबाइल फोन बरामद हुए। इन मोबाइलों में कई फोन दिल्ली के कश्मीरी गेट, आजादपुर और नेताजी सुभाष प्लेस मेट्रो स्टेशनों में दर्ज चोरी और स्नैचिंग के मामलों से जुड़े पाए गए। बाकी मोबाइलों की भी जांच जारी है।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी एक ज्वैलरी की दुकान चलाता था, लेकिन आर्थिक तंगी और घरेलू परेशानियों के चलते वह अपराध की दुनिया में उतरा। उसके अनुसार, ब्रह्मपुरी इलाके के कई स्नैचर्स और पॉकेटमार उससे संपर्क में थे, जिनसे वह ये फोन खरीदता था।
दिल्ली क्राइम ब्रांच की यह कार्रवाई न केवल एक बड़े रिसीवर को गिरफ्तार करने में सफल रही, बल्कि मोबाइल चोरी के पूरे नेटवर्क की कड़ी को भी उजागर करने में अहम साबित हुई है। आगे की जांच जारी है।