
बिंदापुर इलाके में हुए अंधे हत्याकांड का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। महज 3-4 महीने पुरानी रंजिश के चलते दो नाबालिगों ने युवक पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। घटना के तुरंत बाद ही एंटी-बर्गलरी सेल, द्वारका की टीम ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया। पूछताछ में पता चला कि मुख्य आरोपी ने वारदात के दिन ही ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से चाकू मंगवाया था। पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल किया गया चाकू और आरोपियों के कपड़े भी बरामद कर लिए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में से एक पहले भी चाकूबाजी की वारदात में शामिल रह चुका है।