
शोषित और मछुआरा समाज के सशक्त प्रतिनिधि, पूर्व मंत्री श्री जयप्रकाश निषाद जी का 53वां जन्मदिवस न सिर्फ एक समारोह था, बल्कि उनके सामाजिक संघर्षों और योगदान का उत्सव भी बन गया। इस अवसर पर उन्होंने दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू में एक भव्य पार्टी का आयोजन किया, जहां समाज के विभिन्न वर्गों से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
कार्यक्रम में आए लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके जनसेवा कार्यों की सराहना की। माहौल पूरी तरह से भावनात्मक और उत्साहपूर्ण था। खास बात यह रही कि आयोजन के दौरान गीत-संगीत का भी सुंदर समागम देखने को मिला
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी राजीव निशाना ने अपने पत्रकार साथियों के साथ निषाद जी को शुभकामनाएं दीं
जयप्रकाश निषाद जी का यह जन्मदिवस उनके संघर्षशील जीवन की सफलता की एक झलक बन गया, जहां उनके समर्थकों की आंखों में सम्मान और दिलों में उनके लिए गहरा स्नेह साफ झलक रहा था।