
दिल्ली के जहांगीरपुरी में फायरिंग की सनसनीखेज घटना को अंजाम देने के बाद से फरार चल रहा आरोपी ‘कृष उर्फ किन्नी’ आखिरकार दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ गया। 19 वर्षीय आरोपी ने अपने साथी अमन उर्फ टक्कर और एक नाबालिग के साथ मिलकर 1 मई 2025 को एक घर के बाहर देसी कट्टों से ताबड़तोड़ फायरिंग की थी।
यह हमला होली के दिन 14 मार्च को हुए झगड़े का बदला लेने के इरादे से किया गया था। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार थे। तकनीकी निगरानी और मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच की ISC टीम ने आरोपी को महिंद्रा पार्क इलाके से गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वह और उसके साथी रिवेंज के तहत घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे। उनके पास से वारदात में इस्तेमाल की गई ब्लैक TVS अपाचे बाइक भी बरामद कर ली गई है।
क्राइम ब्रांच की इस सटीक कार्रवाई ने साफ कर दिया है कि अपराध चाहे जितना भी संगीन हो, कानून के लंबे हाथों से कोई नहीं बच सकता।