दिल्ली पुलिस की उत्तर-पश्चिम जिला टीम की बड़ी कार्रवाई
नई दिल्ली, 29 अक्टूबर 2025।
दिल्ली पुलिस के उत्तर-पश्चिम जिले की टीम ने नशे के कारोबार पर कड़ा प्रहार करते हुए एक महिला ड्रग पैडलर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 33 ग्राम स्मैक बरामद की है। गिरफ्तार महिला की पहचान एम (34 वर्ष), निवासी जहांगीरपुरी के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी पिछले कुछ महीनों से ड्रग सप्लाई के अवैध धंधे में लिप्त थी और मांग पर ग्राहकों को स्मैक उपलब्ध कराती थी। उसने पूछताछ में बताया कि वह आसान पैसे कमाने के लालच में इस अपराध में शामिल हुई।
जानकारी के मुताबिक, 25 अक्टूबर को थाना जहांगीरपुरी के एसआई सुरेंद्र, एचसी दिनेश, एचसी नित्यानंद, महिला एचसी शकुंतला, कॉन्स्टेबल अनिल और कॉन्स्टेबल भीमराज क्षेत्र में नियमित गश्त पर थे। इस दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि एक महिला नशे का सौदा करने आ रही है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई की और संदिग्ध महिला को पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास से पारदर्शी पॉलिथिन में रखे 33 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
इस मामले में थाना जहांगीरपुरी में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है और जांच शुरू की गई। पूछताछ के दौरान महिला ने खुलासा किया कि वह स्मैक जहांगीरपुरी निवासी एक अन्य महिला एम पत्नी एस से खरीदती थी, जो इस नेटवर्क की मुख्य सप्लायर बताई जा रही है। पुलिस अब मुख्य सप्लायर और अन्य सहयोगियों की तलाश में जुटी है।
उत्तर-पश्चिम जिले के डीसीपी भिषम सिंह (IPS) ने बताया कि नशे के खिलाफ दिल्ली पुलिस की मुहिम लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि ऐसे अवैध कारोबार में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है ताकि समाज को इस घातक जाल से मुक्त किया जा सके।






