
नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के मधु विहार थाना पुलिस ने अवैध शराब के धंधे पर एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए महिला तस्कर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला उर्मिला (40), मंडावली निवासी है, जो मधु विहार थाने की घोषित “बदमाश कैटेगरी” (BC) में शामिल है। पुलिस ने उसके पास से कुल 200 क्वार्टर अवैध देसी शराब बरामद की है।
यह गिरफ्तारी विशेष अपराध विरोधी अभियान के तहत हुई। 2 जुलाई को जौशी कॉलोनी में गश्त के दौरान पुलिस टीम को एक महिला संदिग्ध हालत में बोरी उठाए दिखी। पुलिस को देखकर वह घबरा गई और खुद को छिपाने की कोशिश करने लगी। शक के आधार पर जब उससे पूछताछ की गई और बोरी की तलाशी ली गई, तो उसमें भारी मात्रा में क्वार्टर शराब की बोतलें बरामद हुईं। मौके से 50 क्वार्टर मिले और पूछताछ के बाद उसके ठिकाने से और 150 क्वार्टर भी बरामद किए गए।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी लंबे समय से अवैध शराब के कारोबार में लिप्त थी और क्षेत्र में चोरी-छिपे शराब बेचकर मोटा मुनाफा कमा रही थी। उसके खिलाफ पहले से 6 आपराधिक मामले दर्ज हैं। अब उसके खिलाफ दिल्ली आबकारी अधिनियम की धारा 33 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पूर्वी जिला पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि इलाके में अवैध शराब या किसी भी गैरकानूनी गतिविधि की जानकारी तुरंत 112 या नजदीकी थाने को दें। नागरिकों की सतर्कता से ही समाज को सुरक्षित बनाया जा सकता है।