टूडेंट एक्टिविटी सेंटर विद्यार्थियों की सृजनशीलता का प्रतीक :हरिभाऊ बागड़े,राज्यपाल

(राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय में स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर का राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने किया भव्य लोकार्पण, उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा भी रहे उपस्थित )

राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय-कोटा के नवनिर्मित स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर का मुख्य अतिथि माननीय राज्यपाल एवं कुलाधिपति हरिभाऊ किशनराव बागड़े ने भव्य लोकार्पण किया।

आरटीयू के सह जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने ब्यूरो चीफ विजय गौड़ को बताया कि विश्वविद्यालय पहुँचने पर माननीय राज्यपाल को एनसीसी यूनिट द्वारा गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया। समारोह में अति विशिष्ट अतिथि माननीय उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा, अध्यक्षता कुलगुरु प्रो.निमित चौधरी, सम्मानित अतिथि के रूप में श्री मदन दिलावर माननीय शिक्षा मंत्री, श्री संदीप शर्मा, माननीय विधायक कोटा दक्षिण ने की। इस अवसर पर आयोजित समारोह में कोटा विश्वविद्यालय कुलगुरू प्रो.बीपी सारस्वत, वीएमओयू कुलगुरू प्रो. बीएल वर्मा, कोटा कृषि विश्वविद्यालय कुलगुरू डॉ. विमला डूंकवाल, सलाहकार उच्च शिक्षा राजस्थान सरकार प्रो. कैलाश सोडानी, कुलसचिव श्रीमती भावना शर्मा, वित्त नियंत्रक बाबूलाल मीणा, विश्वविद्यालय प्रशासन के विभिन्न अधिकारीगण सहित आमंत्रित अतिथि उपस्थित रहे। लोकार्पण के पश्चात राज्यपाल बागडे ने पौधारोपण किया और उनकी अध्यक्षता में विश्वविद्यालय प्रशासन के अकादमिक और प्रशासनिक अधिकारियों की एक समीक्षा बैठक भी आयोजित की गई। समीक्षा बैठक में राज्यपाल ने विश्वविद्यालय प्रशासन के अधिकारियों से विभिन्न विषयों पर चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए।

मुख्य अतिथि माननीय राज्यपाल
हरिभाऊ बागडे ने स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर के लोकार्पण के अवसर पर अपनी शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि विद्यार्थियों की सृजनशीलता और सहभागिता का प्रतीक यह सेंटर आरटीयू के विद्यार्थियो के सृजनात्मक कौशल के क्षेत्र में नवीन आयाम स्थापित करेगा। उन्होंने गुरुकुल शिक्षा पद्धति पर जोर देते हुए कहा कि, गुरुकुल शिक्षा पद्धति प्राचीन काल से ही वैभवशाली रही हैं। तकनीकी क्षेत्र में भारत हमेशा अग्रणी रहा हैं। भारत की शिक्षा व्यवस्था में हमेशा लोगो को आकर्षित किया हैं। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति की प्रासंगिकता पर जोर देते हुए कहा की विकसित भारत के महान उद्देश्य को लिए यह नीति भारत राष्ट्र के उज्जवल भविष्य का निर्माण करेगी। विश्वविद्यालय जीवन केवल अकादमिक ज्ञान प्राप्त करने तक सीमित नहीं होता हैं। यह वह समय है जब विद्यार्थी अपने व्यक्तित्व,नेतृत्व क्षमता अनुशासन, टीम भावना और सामाजिक उत्तरदायित्व को विकसित करते हैं। हमारा लक्ष्य होना चाहिए कि विश्वविद्यालय से निकला प्रत्येक विद्यार्थी समाज,राज्य और देश के विकास में सक्रिय भूमिका निभाए।

उप मुख्यमंत्री एवं उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री माननीय डॉ प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि राजस्थान प्रदेश उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के छेत्र में निरंतर प्रगति कर राष्ट्रीय स्तर पर नवीन कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। राष्ट्रीय शिक्षा निति के अनुरूप राज्य सरकार ने उच्च शिक्षा को कौशल आधरित और व्यवहारिक व बनाने पर जोर दिया हैं, ताकि विद्यार्थी रोजगार में प्रवृत हो सके। उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी के माध्यम से हम मानव जीवन को आसान बना सकते है और टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देकर इसका फायदा हम आमजन तक पंहुचा सकते हैं। तकनीकी शिक्षा एक व्यक्ति की नहीं अपितु सम्पूर्ण समाज कि उन्नति का मार्ग हैं। इस सोच को साकार करते हुए राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के तकनीकी शिक्षण संस्थानों का विकास किया जा रहा हैं। राज्य सरकार विद्यार्थियों के कौशल विकास की मजबूत संकल्पना के साथ रोजगार के नवीन अवसर सृजित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। जो राष्ट्र तकनीकी मोर्चे पर आगे होता है वही भविष्य में सभी का मार्गदर्शक बनता हैं।

माननीय कुलगुरु प्रो. निमित चौधरी ने कहा कि 8 करोड़ की लागत से बना स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यहाँ विद्यार्थियों को सांस्कृतिक, खेलकूद, तकनीकी और रचनात्मक गतिविधियों के लिए एक आधुनिक मंच उपलब्ध होगा। आने वाले समय में यह सृजनात्मक गतिविधियों का उत्कृष्टता केंद्र में ख्याति अर्जित करेगा। यह केंद्र हमारे छात्रों के समग्र विकास, रचनात्मकता और नेतृत्व कौशल को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। आशा है कि यह केंद्र सहभागिता और सृजनात्मक गतिविधियों का केंद्र बनकर छात्रों को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने में सहायक सिद्ध होगा। सांस्कृतिक और अन्य सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों के लिए एक मंच के रूप में यह सामुदायिक भावना और नेतृत्व कौशल को बढ़ावा देगा। नवाचार संस्कृति को प्रोत्साहित करते हुए यह समूह गतिविधियाँ और आपसी सहयोग की भावना का विकास करेगा I
दिल्ली से विजय गौड़ ब्यूरो चीफ की विशेष रिपोर्ट

  • Leema

    Related Posts

    IITF 2025 में विदेशी संस्कृति और कला को दर्शाती चीनी मिट्टी की प्रदर्शनी

    हॉल नंबर 1, प्रगति मैदान – 14 से 18 नवंबर तक व्यापारियों के लिए, उसके बाद आम जनता के लिए खुला प्रगति मैदान में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में…

    IITF 2025 में मेवाड़ की मिट्टी कला ने बटोरी वाहवाही: सरकारी विभागों संग सजे अनोखे हस्तशिल्प स्टॉल

    भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 2025 इस बार पूरी भव्यता के साथ भारत मंडपम में सजा है, जहां देशभर के विभिन्न विभाग, संगठन और राज्य अपनी-अपनी विशिष्ट पहचान को लोगों के…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    IITF 2025 में विदेशी संस्कृति और कला को दर्शाती चीनी मिट्टी की प्रदर्शनी

    • By Leema
    • November 15, 2025
    IITF 2025 में विदेशी संस्कृति और कला को दर्शाती चीनी मिट्टी की प्रदर्शनी

    IITF 2025 में मेवाड़ की मिट्टी कला ने बटोरी वाहवाही: सरकारी विभागों संग सजे अनोखे हस्तशिल्प स्टॉल

    • By Leema
    • November 15, 2025
    IITF 2025 में मेवाड़ की मिट्टी कला ने बटोरी वाहवाही: सरकारी विभागों संग सजे अनोखे हस्तशिल्प स्टॉल

    “IITF 2025 में सजी देश की विविध कला; मुरादाबाद की कलाकार की पाम लीफ आर्ट ने खींचा सबका ध्यान”

    • By Leema
    • November 15, 2025
    “IITF 2025 में सजी देश की विविध कला; मुरादाबाद की कलाकार की पाम लीफ आर्ट ने खींचा सबका ध्यान”

    सीएम रेखा गुप्ता ने किया दिल्ली पवेलियन का उद्घाटन: महिला उद्यमियों व स्टार्टअप्स की चमक ने खींचा ध्यान

    • By Leema
    • November 14, 2025
    सीएम रेखा गुप्ता ने किया दिल्ली पवेलियन का उद्घाटन: महिला उद्यमियों व स्टार्टअप्स की चमक ने खींचा ध्यान

    जितिन प्रसाद ने किया IITF 2025 का भव्य उद्घाटन: भारत मंडपम में झलकी विकसित भारत @2047 की तस्वीर

    • By Leema
    • November 14, 2025
    जितिन प्रसाद ने किया IITF 2025 का भव्य उद्घाटन: भारत मंडपम में झलकी विकसित भारत @2047 की तस्वीर

    प्रगति मैदान में टेराकोटा कला की धूम, महाराष्ट्र की मिट्टी ने रचा इतिहास

    • By Leema
    • November 14, 2025
    प्रगति मैदान में टेराकोटा कला की धूम, महाराष्ट्र की मिट्टी ने रचा इतिहास